महासमुंद। जिला क्रिकेट संघ के सीनियर वर्ग के खिलाड़ी तृपेश साहू, पिता संतोष साहू को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ,नेताजी सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रीय खेल संस्थान-पटियाला (एन.एस.एन.आई.एस) के द्वारा राष्ट्रीय कोच की उपाधि दी गई। तृपेश ने लिखित एवं प्रयोगिक परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ए- ग्रेड के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। पूरे देश से 230 खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमें छत्तीसगढ़ से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ, ट्रेनिंग के दौरान तृपेश को दल नायक भी चुना गया था। तृपेश को डॉ. प्रल्लभ दास गुप्ता के द्वारा एन आई एस कोच की उपाधि प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि तृपेश ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूवात एक खिलाड़ी के रूप मे शबाब कुरेशी के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया। तृपेश, विश्वविद्यालय की टीम मे लगातार पांच बार चुने गए। जिसमे वे दो वर्ष उपकप्तान, दो वर्ष विश्वविद्यालय टीम के कप्तान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की स्पोर्ट एजुकेशन कंपनी मे क्रिकेट कोच के रूप मे कार्य किया, जिसमे उनके प्रदर्शन को देखते हुए अनिल कुंबले के हाथो बेस्ट कोच का अवॉर्ड भी दिया गया। तृपेश वर्तमान मे रायपुर के श्रीशंकरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष के रूप मे कार्यरत हैं।
तृपेश की इस उपलब्धि पर उनके माता -पिता , कोच - शबाब कुरेशी,रवि जैन, मो. कलीम खान एवं महासमुंद जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी शशांक मोघे,विनोद शर्मा, सलीम कुरेशी एवं साथी खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।