NPS-Vatsalya scheme : केंद्रीय बजट 2024-25 में केंद्र सरकार ने वात्सल्य योजना की घोषणा की थी। वहीं अब इस योजना की शुरुआत होने जा रही है। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण 18 सितंबर को राजधानी नई दिल्ली में एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ करेंगी। इस योजना की शुरुआत केंद्रीय बजट 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसार की जाएगी। इस शुभारंभ कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे।
मंत्रालय ने कहा कि एनपीएस वात्सल्य की शुरुआत केंद्र सरकार की सभी के लिए दीर्घकालिक वित्तीय योजना और सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।