Kolkata Rape Murder Case : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार शाम को तीसरी बार प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को बातचीत करने का न्योता दिया। सीएम ममता ने अपने आवास पर बातचीत के लिए पहुंचे आंदोलनकारी डॉक्टरों को बैठक में शामिल होने की अपील की, जबकि डॉक्टर बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग करते रहे। शनिवार को तीसरी बार भी आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच बैठक निर्धारित समय पर नहीं हो सकी।
ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से घर से अंदर आने और बारिश में न भीगने की अपील की। उन्होंने कहा- 'मैं आप सभी से अंदर आने और बैठक में हिस्सा लेने का अनुरोध करती हूं। मामला अदालत में है, इसलिए हम बैठक के सीधे प्रसारण की अनुमति नहीं दे सकते। बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद ही आपको इसकी एक कॉपी उपलब्ध कराऊंगी। आज आपने कहा कि आप मिलना चाहते हैं, इसलिए मैं इंतजार कर रही हूं। आप लोग मेरा इस तरह अपमान क्यों कर रहे हैं? कृपया मेरा इस तरह अपमान न करें। इससे पहले तीन मौकों पर मैं इंतजार करती रही, लेकिन आप लोग नहीं आए।'