रायपुर : खैरागढ़ में महिला तहसीलदार संध्या नामदेव ने एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी. मामले की जांच के बाद तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि तहसीलदार ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई की और उसे थाने में पेश कराया. अब जांच के बाद तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें कि संध्या नामदेव मानपुर तहसील में पदस्थ थीं. खैरागढ़ में ट्रैक्टर चालक की पिटाई की गई थी. इस घटना के बाद से ही महिला तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी.
तहसीलदार संध्या नामदेव तोलूम मार्ग पर अपनी कार से आ रही थी। इसी दौरान साइड नहीं देने के विवाद में उन्होंने ओवरटेक कर ट्रैक्टर को रूकवाया। इस दौरान चालक तरुण मंडावी की पिटाई कर दी थी। इसके बाद ट्रैक्टर और चालक को थाने भिजवाया था। मामले की जानकारी लगने पर कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मामले की जांच की। तहसीलदार संध्या नामदेव को भी नोटिस जारी कर उनका जवाब मांगा। तहसीलदार ने प्रार्थी तरुण मंडावी की शिकायत को गलत बताया था। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने अपनी जांच में स्पष्ट किया कि उक्त ट्रैक्टर को तहसीलदार के कहने पर ही मानपुर थाने भिजवाया गया था।
तहसीलदार को किसी गंभीर घटना की आशंका थी तो तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराना था जो कि उनके की ओर से नहीं किया गया। इस प्रकार बिना किसी विधिवत जांच पड़ताल के और उच्च अधिकारियों को अवगत कराए बिना वाहन को जब्त कर थाने में खड़े करवाने की कार्रवाई नियमों के विपरीत है। कलेक्टर ने संध्या नामदेव के उत्तर को समाधान कारक नहीं पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की अनुशंसा की थी।
कलेक्टर की अनुशंसा के अनुसार संध्या नामदेव तहसीलदार मानपुर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत आचरण करने पर निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर जिला दुर्ग कार्यालय नियत किया गया है।