Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कलेक्टर लंगेह ने किया उल्लास साक्षरता केंद्र नायकटांडा बसना का शुभारंभ

 महासमुंद : बसना विकासखंड के ग्राम पंचायत अंकोरी के ग्राम नायकटांडा में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने उल्लास केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी  एम.आर. सावंत, जिला परियोजना अधिकारी उल्लास कार्यक्रम  रेखराज शर्मा, जे.आर. डहरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना, पुर्णानंद मिश्रा विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक बसना उपस्थित थे।


शिक्षार्थी गीता नायक, भूमिसुता नायक, वेदबाई, रमशिला नायक, मालती बाई, सिरा बाई, गणेशी नायक, कौशल्या नायक, पनी बाई, विमला नायक स्वयंसेवी, श्रीमती कुसुम नायक ने कलेक्टर का स्वागत बंजारा गीत गा कर तथा हुलहुली बजा कर किया। 

स्वयं सेवी शिक्षक कुसुम ने उल्लास प्रवेशिका को कैसे पढ़ाएंगे इसकी जानकारी दी तथा 200 घंटे की पढ़ाई पूरी कराने की बात कही। इस अवसर पर सीएसी आरिफ बेग, प्रधानपाठक  पृथ्वीलाल पारेश्वर, उपसरपंच लखनेश्वरी नायक एवं अन्य सहयोग कर्ता  नारायण राठौर व  गंगाराम राठौर उपस्थित थे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.