Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ : पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और कलमकारों के हित में गांधी जयंती के दिन जुटेंगे पत्रकार, यूनियन लीडरों ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय

Document Thumbnail

पत्रकारिता संकल्प महासभा के लिए 2 अक्तूबर को होंगे सभी संगठन एक मंच पर।

पत्रकारिता संकल्प महासभा की तैयारी के लिए जुटे यूनियन लीडर

रायपुर। पत्रकारों के उत्पीड़न मामले तथा पत्रकारिता पर हो रहे प्रहारों को रोकने सभी पत्रकार यूनियन एक मंच पर आ रहे हैं। राज्य के अनेक पत्रकार संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों ने शनिवार 14 सितंबर को राजधानी रायपुर में संयुक्त बैठक की । जिसमें 20 पत्रकार संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष तथा अनेक वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और कलमकारों के हित में एकता मजबूत करने गांधी जयंती के दिन प्रदेशभर के पत्रकार राजधानी रायपुर में जुटेंगे।

महासभा की रणनीति बनाने हुई बैठक में उपस्थित पत्रकार संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता पर हो रहे प्रहारों तथा पत्रकारों पर आए दिन हो रहे झूठे मुकदमों, कलमकारों पर हो रहे जानलेवा हमले को लेकर शासन प्रशासन ,राजनीतिज्ञों, माफियाओं पर प्रहार करते हुए गहरा रोष प्रकट किया। सभी संघों के प्रमुखों ने सामूहिक मंच पर अपने विचार रखे और समाधान पर गंभीरता से चर्चा की। सभी ने एकमतेन पत्रकारों के हित में आर-पार की लडाई लड़ने पर सहमति जताई। जिसके परिणाम स्वरूप पत्रकार संगठन के उपस्थित पदाधिकारियों की एक "संचालक समिति" का गठन किया गया। जो पत्रकारों के हित के लिए सदैव तत्पर रहेगी और उनकी हर लड़ाई मे संयुक्त रूप से मोर्चा सम्हालेगी।

बैठक में संयुक्त समिति के गठन के पश्चात पत्रकारों को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने से लेकर, पत्रकार कल्याण कोष, स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा, अधिमान्यता नियमों का सरलीकरण के अलावा, छोटे मझोले अखबारों को चलाने मे सहायक शासन द्वारा मिलने वाले विज्ञापन के बंद किये जाने, हित संवर्धन व सुरक्षा एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उपस्थित संगठनों के पदाधिकारियों ने क्रमानुसार अपने विचारों को साझा किया।

यह समिति पूरी ताकत से एक होकर पत्रकारों के हित व न्याय की लड़ाई साथ लड़ेंगी। सभी पत्रकारों ने एकजुटता का परिचय देते हुए आगामी 02 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए अपना समर्थन दिया। इस कड़ी में आगामी 2 अक्टूबर को सभी पत्रकार संघ एकजुटता दिखाते हुए संयुक्त रूप से एक मंच पर उपस्थित रहकर पत्रकारों की आवाज बुलंद करेंगे। 2 अक्टूबर 2024 को "पत्रकारिता संकल्प सभा" का आव्हान किया जाएगा, जिसमें राज्य भर से विभिन्न स्थानों से संगठनों से जुड़े पत्रकारगण इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।

इस बैठक में मुख्य रूप से बैठक के संयोजक सुधीर तंबोली आजाद, पत्रकार सुरक्षा कानून संयुक्त मोर्चा के संयोजक कमल शुक्ला, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन से प्रदेश अध्यक्ष ब्यास पाठक, शिवशंकर सोनपिपरे, इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पी सी रथ, छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ से प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल, सचिव मनीष कुमार शर्मा, राहुल गोस्वामी, छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन से प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम, उपाध्यक्ष महेश आचार्य, पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव , प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पाण्डे, उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ से प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ,महासचिव प्रवीण खरे, कार्यसमिति सदस्य दिनेश नामदेव, छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ से प्रदेश महासचिव मो. शमीम, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति से मो. नजीर, अजित शर्मा, पवन सिंह ठाकुर, दिनेश कुमार, रमेश कुमार सहित वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुमार सिंह आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.