Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, जादू-टोना के शक में पड़ोसी ने ही मार डाला

 रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव की है। बताया जा रहा है मृतक परिवार के पड़ोस में रहने वाले तीन आरोपी आज शाम मृतक के घर पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने पहले महिलाओं की हत्या की। फिर एक युवक और एक मासूम को भी मार डाला।


तीनों संदेहियों ने बताया कि उनकी बच्ची की तबीयत खराब होने में, मृतक परिवार द्वारा जादू टोना किया था, इसी शक में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी मची हुई है। वहीं, मृतकों के परिजनों का इस हत्याकांड के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे हुए हैं। वहीं पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर मामले में जांच कर रही है।

काफी समय से बच्ची चल रही थी बीमार

आरोपियों ने बताया कि उनके घर की एक बच्ची काफी समय से बीमार चल रही है. बच्ची का कई जगहों पर इलाज भी कराया गया, लेकिन वह नहीं ठीक हो रही है. बीते दिनों एक तांत्रिक के पास उसे ले गए थे. तांत्रिक ने बताया कि बगल वाले घर से बच्ची के ऊपर जादू-टोना किया गया है. आरोपियों ने बताया कि जब जादू-टोना की बात सामने आई तो उन लोगों का खून खौल उठा और उन्होंने इसकी सजा देने की सोची.

मृतकों के नाम
1. चेतराम पिता राम लाल उम्र 45 साल
2. जमुना बाई केवट
3. जमुना बाई का छोटा बच्चा
4. यशोदा बाई केवट

संदेहियों के नाम
1. रामनाथ पाटले
2. दीपक पाटले
3. दिल कुमार पाटले

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.