सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया सम्मानित ।
महासमुन्द । मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह का आयोजन रायपुर संभाग एवं जिला रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में जेएन पांडेय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में आयोजित किया गया । समारोह में महासमुन्द नगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुन्द के प्राचार्य अमी रूफस को विशेष योगदान देने , उनके शाला के बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने, बोर्ड क्लास के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने, मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने , स्कूल में अनुशासन बनाये रखने, जिला स्तरीय आयोजन में सहयोग करने आदि महत्पूर्ण कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा के कर कमलों से उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने पर जिला स्काउट गाइड संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, पूर्व जिला आयुक्त येतराम साहू, जिला शिक्षा अधिकारी एम. आर. सावंत, सहायक संचालक सतीश नायर, नंदकिशोर सिन्हा, डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर, बी ईओ लीलाधर सिन्हा, प्राचार्य समीर प्रधान, जीआर सिन्हा, हेमेंद्र आचार्य, प्रमोद कुमार कन्नौजे बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा, संकुल प्राचार्य धरम महानंद, राशिद कुरैशी, रामकुमार साहू, संतोष कुमार साहू, कमल लुनिया,लीनु चन्द्राकर, योगेश्वर डड़सेना, लीलिमा साहू, मधु शर्मा आदि ने बधाई दी है।