Chhattisgarh Rain Alert : देश भर में तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. इसका आलम छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी पिछले कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है.
बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों तक प्रदेश के दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जैसे जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राजधानी रायपुर में भी बौछारें पड़ेंगी.
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बारिश की गतिविधियों में इजाफा देखने को मिलेगा. दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जताई है. विभाग ने बीजापुर और नारायणपुर जैसे जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा राजधानी रायपुर में भी बौछारें पड़ने का अनुमान है.