Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने से थीं निराश

 Vinesh Phogat Retirement : पेरिस ओलंपिक में गोल्ड वाला सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने एक्स पर एक भावुक संदेश शेयर किया. विनेश फोगाट ने एक्स पर अपना दुख दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई.


दरअसल, बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल फाइनल में विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. 29 साल की पहलवान विनेश फोगाट का वजन फाइनल वाले दिन वेट-इन के दौरान तय सीमा से थोड़ा ज्यादा पाया गया, जिसके बाद उन्हें ये नतीजा भुगतना पड़ा.

विनेश फोगाट ने एक्स किया भावुक पोस्ट

विनेश फोगाट ने एक्स पर अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि अब उनका हौसला जवाब दे गया है और वो अब और कुश्ती नहीं कर सकतीं. उन्होंने कहा, ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ करना. आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. माफी.’


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.