महासमुन्द. समाज में युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निडकॉन सर्विसेस द्वारा नई पहल की शुरुआत किया गया है, इस पहल के तहत, स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा बल्कि वे अपने समुदाय और समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।
इस मंच के तहत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक व्यापक योजना बनाया गया है, इस योजना में उन्हें उनके कौशल और क्षमता के अनुसार नौकरी के अवसर दिए जा रहे हैं, इसके अलावा, उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के माध्यम से अपने कौशल को और निखारने का अवसर भी मिल रहा है।
संस्था का उद्देश्य हमेशा से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम करना रहा है । इस पहल के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे युवा आत्मनिर्भर बनें और अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग कर सकें।"
संस्था का इस पहल में भागीदार बनने पर गर्व है। हमेशा से अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को गंभीरता से लिया है, और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में योगदान कर रहे हैं। आगे भी ऐसे प्रयासों में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।
इस पहल का उद्देश्य केवल रोजगार प्रदान करना नहीं है, बल्कि युवाओं को अपने भविष्य के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाना भी है।
संस्था निडकान सर्विसेस की महासमुन्द इकाई के माध्यम से जुलाई मांह मे तैयार किये गए एक साझा मंच द्वारा महासमुन्द जिले युवाओं को उनकी योग्यता के वरीयता के आधार पर निजी संस्थानों मे रोजगार से जोड़ा गया, संस्था के सलाहकार डॉ. सुरेश शुक्ला द्वारा बताया गया की जिले हजारों युवाओं द्वारा कौशल विकास के विभिन्न विषयो मे प्रशिक्षण लिया गया है, जिले मे शिक्षित तथा हुनरमंद युवाओं की संख्या बहुत अधिक है तथा निजी क्षेत्रो मे रोजगार से सम्बंधित अनेक रिक्तिया होती है, जानकारी के अभाव मे युवा स्थानीय उपलब्ध रोजगार के अनेक सम्भावनाओं से वंचित रह जाते है इसलिए उपलब्ध सम्भावनाओं को अवसर मे बदलने के लिए निडकॉन सर्विसेस द्वारा जॉब पोर्टल का मंच तैयार किया गया है जिसमे रोजगार ग्राही युवक व युवती को जॉब एचिवर से सम्मानित किया जाता है उपरोक्त मंच के माध्यम से मांह अगस्त 2024 मे श्रीमति किरण प्रभाकर को सम्मानित किया गया संस्था द्वारा उनको गैर सरकारी संस्था से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया गया I वर्त्तमान मे जॉब पोर्टल मे महासमुन्द जिले के 156 युवा युवती पंजीकृत हो चुके है तथा अगस्त मांह मे ही तीस से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाना सुनिश्चित किया गया है, महासमुन्द जिले के युवा अपना बायोडाटा nidconservices@gmail.com पर भेज सकते है तथा उपरोक्त मेल मे भेजी गई गूगल फार्म भरकर पंजीयन कर सकते है I