रायपुर : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के वनांचल में तेंदुए का आतंक बढ़ते जा रहा है। घर की बाउंड्री के अंदर खेल रहे 3 साल के मासूम को तेंदुआ अपने साथ उठाकर ले गया। घटना के बाद बच्चे के परिजन ने वन विभाग और पुलिस की टीम के साथ तलाश शुरू की। करीब 40 घंटे के बाद लापता बच्चे का सुराग मिला। बच्चे के शव का कुछ हिस्सा गांव के बाहर झाड़ियों के बीच मिला। वहीं, वन विभाग और पुलिस की बच्चे की बॉडी तलाश रही है। बॉडी पार्ट्स के पास मिली पायल के आधार पर परिजनों ने मासूम की पहचान कर ली है।
दरअसल, दर्दनाक घटना 4 जुलाई की है। जहां सिहावा थाना क्षेत्र के कोरमुड़ गांव का रहने वाले योगेश का 3 साल का मासूम बच्चा घर के बाड़ी में खेल रहा था। उसी समय आदमखोर तेंदुआ घर में घुसा और बच्चे को उठाकर अपने साथ ले गया। जब बच्चा आसपास नहीं दिखा तो परिजन उसे ढूंढ़ने लगे। पर उनको बच्चा कहीं पर नहीं मिला।
घटना के कुछ घंटे बाद, तेंदुए ने बुजुर्ग व्यक्ति बुधराम कमार पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर में सो रहे थे जब तेंदुए ने उनके सिर पर हमला किया। तेंदुए की हमला करने की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग जाग गए और तेंदुआ भाग गया।
इस घटना के बाद, देर रात तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते को भी उठा लिया। धौराभाठा गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित गांव खुदुरपानी में, बिरेंद्र नेताम के साथ उसकी पालतू कुत्ता था। जब वह लघुशंका के लिए बाहर निकला तेंदुए ने उसके सामने कुत्ते पर हमला किया और उसे जंगल में ले गया। मृत बच्ची के घर के पास सड़क पर भी तेंदुए को देखा गया। पिछले महीने, सिहवा थाना क्षेत्र के ग्राम कोरमूड में भी तेंदुए ने एक मासूम बच्ची ऋतिका मरकाम की जान ले ली थी।