आरंग। बुधवार को स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने एक पेड़ मां के नाम के तहत् नगर में बरगद का पौधा रोपित किया। वहीं पौधरोपण में एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने फाउंडेशन सदस्यों के साथ मिलकर पौधरोपण में भाग लेते हुए हरियाली का संदेश दिया। साथ ही फाउंडेशन द्वारा नगर में लगातार की जा रही पौधरोपण व रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए कहा नगर में हरियाली लाने यह संगठन सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
ऐसे संगठनों द्वारा की जा रही रचनात्मक कार्यों में समाज व समुदायों को भी यथेष्ट सहयोग करना चाहिए।वहीं पौधरोपण में फाउंडेशन से महेन्द्र कुमार पटेल,कोमल लाखोटी,मोहन सोनकर,भागवत जलक्षत्री,सूरज सोनकर, शैलेन्द्र चन्द्राकर,अभिमन्यु साहू,राकेश जलक्षत्री, प्रतीक टोण्ड्रे,दीना सोनकर,रमेश देवांगन, प्रकाश पाल,शैलेन्द्र बिसेन आदि ने भाग लिया।