Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कांग्रेस विधायक की गिरफ़्तारी पर सियासत: CM ने कहा- देवेंद्र छोटा-मोटा आदमी नहीं है, विरोध की तैयारी में जुटी कांग्रेस

 रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस गिरफ्तारी को कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश करार दिया है. जिसपर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है. सीएम साय ने कहा कि कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है. पुलिस ने सोच समझकर कार्रवाई की है. विधायक देवेंद्र यादव छोटा-मोटा आदमी नहीं है.


देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश हो रही है. पुलिस को राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. भाजपा से जुड़े एक भी नेता से पूछताछ नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक सनम जांगड़े से पूछताछ क्यों नहीं हुई है. बघेल ने कहा ​कि विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है. इस मामले में विधिक सलाह लेंगे और राजनीतिक कदम भी उठाएंगे.

साय सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बदले की भावना से भाजपा बदलापुर की राजनीति कर रही है, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का तीखा विरोध कांग्रेस करेगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी।

हम लड़ेंगे और जीतेंगे- विधायक देवेंद्र यादव
बात दें कि इससे पहले भिलाई में गिरफ्तारी के दौरान भी विधायक के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस से बहस हुई। गिरफ्तारी से पहले विधायक देवेंद्र यादव कार के ऊपर चढ़ गए। सीना ठोककर कहते हुए नजर आये कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने एक हाथ में सतनाम का झंडा लहराया, तो दूसरी हाथ में संविधान की किताब दिखाई। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.