Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Olympics 2024 : भारत को छठा मेडल, रेसलर अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज दिलाया

 Olympics 2024 : अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज को 13-5 के विशाल अंतर से हराया. ये भारत का पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल छठा मेडल है. भारत अब तक एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।


अमन पहले दौर के बाद 6-3 से आगे रहे। फिर दूसरे राउंड में 7 अंक लेकर मैट पर अपना दबदबा बनाया। जीत के बाद अमन ने कहा- यह मेडल माता-पिता और पूरे देश को समर्पित है। उन्होंने 11 साल की उम्र में माता और पिता को खो दिया था और मौसी के पास रहने लगे। ​​​​​​​

वे डेब्यू में ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के पहले मेंस रेसलर हैं। भारत ने पेरिस ओलिंपिक में रेसलिंग का पहला मेडल जीता है। यह छठा मेडल है। रेसलर्स ने भारत को लगातार 5वें ओलिंपिक में मेडल दिलाया है।

PM ने दी बधाई
कुश्ती में पहला मेडल आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेसलर अमन को जीत की बधाई दी है। पीएम ने लिखा, “हमारे पहलवानों ने हमें और भी ज्यादा गौरवान्वित किया है! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। उनकी लगन और दृढ़ता साफ़ तौर पर दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है।”

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.