Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पेरिस ओलंपिकः जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, गोल्ड पाकिस्तान के हिस्से

 Paris Olympics: जैवलिन थ्रो के फाइनल में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा लगातार दूसरा ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल मिला। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 का अपना बेस्ट थ्रो फेंका और इस तरह वह दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।


नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो फेंक पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिलाया। पेरिस ओलंपिक में 140 करोड़ भारतीयों को नीरज से लगातार दूसरे गोल्ड की उम्मीदें थी लेकिन इस बार सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। नीरज का 90 मीटर दूरी पार न कर पाने का सिलसिला लगातार दूसरे ओलंपिक में भी जारी रहा। तीसरे पायदान पर ग्रेनाडा के पीटर एंडरसन रहे जिन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस सिल्वर मेडल के साथ नीरज चोपड़ा भारत के पहले ऐसे एथलीट है जिन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में 2 ओलंपिक मेडल अपने नाम किए हैं।

26 साल के नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की जेवलिन स्पर्धा के क्वालिफ़िकेशन राउंड में सबसे ज़्यादा 89.34 मीटर थ्रो करके लगातार दूसरे ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदें जगा दी थीं।

चोपड़ा के गांव में एक बड़ा स्क्रीन लगाया गया था जिस पर सब लोग इस इवेंट को देख रहे थे और जीते के पल का इंतज़ार कर रहे थे। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.