Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : इलेक्ट्रिकल दुकान की लिफ्ट में फंसा नाबालिग का सिर, मौके पर हुई मौत

 रायपुर : प्रदेश की  न्यायधानी बिलासपुर से दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है. यहां जूना पारा स्थित विशाल इलेक्ट्रिकल्स शॉप में काम करने वाले एक नाबालिग का सिर चौथे माले पर इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाते समय ओपन लिफ्ट में फंस गया. इसके बाद लिफ्ट और दीवार से 10 फीट तक सिर घसीटते हुए चौथी मंजिल तक पहुंच गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जब दूकान संचालक भरत हरियानी दूकान पहुंचे तो उन्होंने लिफ्ट के बगल से खून बहते हुए देखा, जिसके बाद वह आनन-फानन में चौथे फ्लोर पर पहुंचे तो सामने का नजारा देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी.


घटना की जानकारी के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी एस आर साहू ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि मृतक का नाम सुमित केवट (उम्र 15 साल) है. वह विशाल इलेक्ट्रिकल्स शॉप में काम करता था. उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे जब वह कुछ सामान दूकान के चौथे फ्लोर पर लेकर जा रहा था उस वक्त उसका सिर लिफ्ट में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

गौरतलब है कि श्रम कानून के अनुसार किसी भी नाबालिग को निजी संस्थान में काम नहीं कराया जा सकता, लेकिन 15 साल का लड़का इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम कर रहा था. जिससे दूकान संचालक पर नाबालिग से काम कराने को लेकर सवाल उठने लगा है. वहीं दुकान संचालक भरत हरियानी का कहना है कि सुमित उनकी दुकान में काम नहीं करता था. सुमित की मां पिछले 15 साल से उनके घर में काम करती है, इस दौरान चार घंटे के लिए वो अपने लड़के को छोड़कर जाती थी. सुमित रोज काम करने भी नहीं आता था. तीन दिन बाद आज आया था, तभी ये हादसा हो गया.

कोतवाली TI एसआर साहू ने बताया कि दुकान संचालक को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें नगर निगम से 4 मंजिला दुकान की अनुमति और लिफ्ट के नियमों पर दस्तावेज मांगे गए हैं। बिजली विभाग को भी लेटर भेजा गया है ताकि लिफ्ट की सुरक्षा मानक जांची जा सके और रिपोर्ट प्राप्त की जा सके. रिपोर्ट और दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.