आरंग। स्वास्थ्य विभाग 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाते हुए जनसमुदाय को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं मंगलवार को विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग के नेत्र सहायक अधिकारी अन्नपूर्णा वर्मा ने सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण किया।साथ ही बच्चों को नेत्रदान की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा बहुत लोग नेत्रदान की प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में नेत्रदान नहीं कर पाते।
सामान्यतः 5 से 60 वर्ष तक के व्यक्ति नेत्रदान कर सकते हैं।नेत्रदान से दो लोगों को रोशनी मिल सकती है।इसलिए स्वास्थ्य विभाग नेत्रदान पखवाड़ा के तहत् विभिन्न विद्यालयों व जनसमुदायों को नेत्रदान के लिए प्रेरित व जागरूक कर रहें है।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल, अशोक चंद्राकर ,सूर्यकांत चंद्राकर ,दीनदयाल धीवर, शिक्षिका संगीता पाटले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों की उपस्थिति व सहभागिता रही।