रायपुर। भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि राजनीतिक वनवास झेलती, मुद्दा विहीन कांग्रेस और उसके नेता भूपेश बघेल जो पांच वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे, उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि उनके कार्यकाल में fir दर्ज कराने के लिए आत्महत्या तक करना पड़ता था उनके कायकाल में हज़ारों दुष्कर्म, बेटियों के गायब होने की घटनायें होती रही थी। फिर भी वे हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते थे।
कांग्रेस के लोग भी अनेक जगह ऐसे कृत्यों में शामिल रहते थे। जिस भूपेश-सरकार के एक मंत्री ने प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म की घटनाओं को मामूली और छोटी बताया था और जिस घटना का भूपेश बघेल उल्लेख कर रहे हैं इसमें अपनी ओछी राजनीति चमकाने के लिए घृणित कार्य करने का प्रयास भूपेश बघेल जी कर रहे हैं। यह उन्हें शोभा नहीं देता।
श्रीवास्तव ने बघेल समेत अनर्गल प्रलाप करते तमाम कांग्रेस नेताओं को याद दिलाया कि कैसे कांग्रेस के राज में रक्षाबंधन के दिन दो बहनों के साथ दरिंदगी हुई और उसके आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण देने के लिए कांग्रेस के लोग हाथ-पैर मारते देखे गए, कैसे कांग्रेस के राज में शिक्षक दिवस के दिन एक आदिवासी शिक्षिका सामूहिक यौन दुष्कर्म की शिकार हुई, जिसमें एक आरोपी कांग्रेस का नेता था, कैसे कांग्रेस के राज में महिला दिवस के दिन राजधानी में महिलाओं पर अत्याचार-अनाचार की पराकाष्ठा की गई, कैसे राजधानी रायपुर में सरेराह खून से लथपथ एक नाबालिग युवती के बाल खींचते हुए हाथ में कटार लिए एक अधेड़ घूमता रहा, कैसे राजधानी के बीचो-बीच पुलिस अधिकारी के दफ्तर के पास एक इमारत में युवती लगातार दरिंदगी की शिकार होती रही और मामला सामने आने के बावजूद बघेल प्रियंका वाड्रा को लेकर भिलाई चले गए थे!
संजय महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश जी आप पर बात अच्छी तरह से जान लीजिए की विष्णुदेव साय जी की सरकार में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाता, न जायेगा।