रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 29 अगस्त को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आम जनता की समस्या सुनते हैं. वहीं मौके पर ही अधिकारियों समाधान के भी निर्देश देते हैं. जनदर्शन में बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग अपनी समस्याएं लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचते हैं. नागरिकों के समस्या समाधान के बाद उसकी जानकारी भी जनसंपर्क विभाग के पोर्टल में अपडेट की जाती है.