Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ : खेत में पहुंच गया मगरमच्छ, ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बांध में छोड़ा

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में खुटाघाट बांध मगरमच्छों का बड़ा आशियाना है, यही कारण है कि अक्सर भोजन की तलाश में मगरमच्छ आसपास के गांव तक पहुंच रहे हैं । 


एक बार फिर शनिवार सुबह रतनपुर राम टेकरी के पास स्थित विकमा तालाब के बगल में स्थित खेत में लोगों ने एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा। पूरी तरह वयस्क यह मगरमच्छ करीब 9 फीट लंबा था जिसकी उम्र 10 से 12 साल बताई जा रही है। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा तो लोगों ने खुद ही इस मगरमच्छ को पकड़ा और फिर उसे एक ऑटो में भरकर खुटाघाट बांध तक छोड़ आये।


यह चिंता का विषय है कि रतनपुर में खतरनाक मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं, इससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बन रही है। अगर ऐसा ही रहा तो यहां भी कोटमी सोनार की तरह मगरमच्छों के लिए संरक्षित पार्क निर्माण करना होगा। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार यहां इसी तरह मगरमच्छ पकड़े गए हैं, जो खूंटा घाट बांध से भटक कर गांव और गांव के तालाब में पहुंच गए थे। यहां कई तालाबों में भी मगरमच्छ होने की खबर अक्सर मिलती है, जो खतरे से खाली नहीं है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.