Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत

 रायपुर । दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए युवक की आमनेर नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार को उस समय हुई जब 20 वर्षीय युवक पियूष आर्या अपने चार दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को बाहर निकाला गया। घटना छत्तीसगढ़  के खैरागढ़ के  गातापार जंगल थाना क्षेत्र अंतर्गत वनांचल में स्थित पर्यटन स्थल कुकरापाट की है।


 जानकारी के मुताबिक पियूष आर्य सिविल लाइन निवासी शनिवार को अपने दोस्तों के साथ कार से लांजी मुख्य मार्ग स्थित पर्यटन स्थल कुकरापाट पहुंचा था। इस दौरान पियूष अपने दोस्तों के साथ आमनेर नदी में नहाने उतरा।

जहां लगभग 2:30 बजे दोपहर पियूष नदी की गहराई में डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की और आसपास मदद की गुहार लगाई लेकिन तब तक पियूष नदी में गुम हो चुका था।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.