रायपुर : छत्तीसगढ़ के पखांजूर के विवेकानंद नगर ग्राम पंचायत के गांव पी.व्ही. 04 में दो दुधारू गाय को पागल कुत्ते ने काटा, दो माह बाद हुई मौत। परिवार के लोगों ने गोपनीयता से लगाया वैक्सीन। जब लोगों को गाय मरने की खबर लगी तो सभी लोग दहशत में आ गए और इलाज के लिए स्वस्थ विभाग को जानकारी दी,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में गुरुवार से कैम्प लगा कर सभी को रैबीस इंजेक्शन लगा रहे है।
गांव में पिछले माह तीन घरों में सत्यनारायण की पूजा हुई,बंगाली समाज के द्वारा पूजा में मुख्य रूप से छीनी प्रसाद बनाया जाता है जो बहुत ही स्वदिष्ट होता है जिसमे कच्चे दूध का उपयोग किया जाता है,जिसे लगभग पूरे गांव के लोगों ने ग्रहण किया था। डॉक्टरों ने सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार से सभी को रैबीज के एक-एक इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।
अब तक लगभग 150 से अधिक ग्रामीणों को रेबीस का वैक्सीन लगाया जा चुका है। साथ ही ग्रामीणों से उस सत्यनारायण पूजा में शामिल होने वाले तमाम लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।