Rahul Gandhi Speech : 22 जुलाई को देश की वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया। जिसको लेकर विपक्ष लगातार इसका विरोध कर रहा है। इसी बीच संसद के चल रहे मानसून सत्र के छठे दिन आज विपक्षी नेता राहुल गांधी लोकसभा में बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया और बजट 2024 को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।
कांग्रेस दिग्गज नेता और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बजट 2024 मिडिल क्लास को चक्रव्यू में फंसाया गया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने किसानों को लेकर भी केंद्र सरकार का घेराव किया।
राहुल गांधी ने कहा कि जहां मौका मिले, चक्रव्यूह रचो। हम चक्रव्यूह तोड़ने का काम करते हैं। आप चाहते हैं कि भारत छोटे-छोटे डिब्बों में रहे। भारत का गरीब सपने न देखे। आपको अंबानी और अडानी चाहिए, इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने टोका। विशेषज्ञ ने उपनेता मनोनयन के पत्र के बाद कहा कि आपके ही नेता ने इस बारे में कागजी कार्रवाई दी है।