Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

मुंशी प्रेमचंद जयंती पर कहानी पाठ का आयोजन 31 जुलाई को

महासमुन्द। काव्यांश साहित्य एवं कलापथक संस्थान व जनवादी लेखक संघ जिला महासमुन्द द्वारा 31 जुलाई बुधवार को  मुंशी प्रेमचंद परंपरा में कहानी वाचन का कार्यक्रम रखा गया है। हिन्दी व उर्दू साहित्य  विश्व प्रसिद्ध कथा सम्राट व उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर स्थानीय काव्यांश भवन में अपराह्न साढ़े तीन बजे आयोजित इस कार्यकम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के जाने माने गद्य साहित्य हस्ताक्षर व जनवादी लेखक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ. परदेशीराम वर्मा होंगे वहीं काव्यांश के संस्थापक अध्यक्ष भागवत जगत भूमिल अध्यक्षता करेंगे। बाल साहित्यकार कमलेश चन्द्राकर भिलाई व कवियित्री डॉ. साधना कसार विशेष अतिथि होंगी।




 बन्धु राजेश्वरखरे,जयराम पटेल ' पथिक ',डी. बसंत साव ' साहिल ',
डॉ. अमरसिंह ठाकुर महासमुन्द,किसान दीवान नर्रा बागबाहरा,अंतर्यामी प्रधान व डोलामणि साहू ' डोला ' पिथौरा,डाॅ. चन्द्रिका चौधरी सरायपाली स्वरचित कहानियों का पाठ करेंगी। वहीं दिशा नाट्य मंच के संचालक नरेश साहू मुंशी प्रेमचंद की लिखी कहानी का पाठ करेंगे।

 हाल ही में दिवंगत नगर के सुविख्यात लघुकथाकार स्व.महेश राजा जी को श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी लिखी कहानी का पठन अध्यक्ष भागवत जगत भूमिल करेंगे। संचालन टेकराम सेन ' चमक ' करेंगे। काव्यांश के कोषाध्यक्ष डी.बसंत साव व जनवादी लेखक संघ के जिला अध्यक्ष बन्धु राजेश्वर खरे ने नगर के साहित्यानुरागियों को अधिकाधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.