Rule Changes: एक अगस्त से पांच बड़े बदलाव होने जा रही है, जिसमें राहत मिलने की संभावना है। एक अगस्त से पांच बड़े बदलाव होंगे जिनमें पहला बदलाव हर घर में उपयोग होने वाली एलपीजी गैस से जुड़ा है। एलपीजी गैस में 1 एक अगस्त से दामों में कमी नजर आएगी। बता दें कि एलपीजी कॉमर्सियल गैस सिलेंडर में 30 रुपये रेट कम होंगे।
बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं, तो वहीं 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज देखने को नहीं मिला है। वहीं ऑयल मार्केंटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (air turbine fuel) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG)के दामों में बदलवा करती आईं है। इस बार एक अगस्त से नई कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
तीसरा बदलाव एचडीएफसी बैंक से जुड़ा है। बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank) के क्रैडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए खास जानकारी है, इस बैंक के जरिए भुगतान करने वाले (थर्ड पार्टी, पेटीएम, मोबीक्विक, फ्रीचार्ज)और अन्य तरह से किए जाएंगे। ट्रांजैक्शन में 1 प्रतिशत का चार्जेस का भुगतान करना पड़ेगा। प्रति ट्रांजैक्शन 3,000 निर्धारित किया गया है।
फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 15,000 रुपये से कम के लेन-देन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, हालांकि, 15,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1% चार्ज लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा गूगल मैप भी नए नियमों के साथ नया करने जा रहा है, भारत में सर्च इंजन के नाम से विख्यात गूगल मैप अपने चार्जेस में 70 फीसदी कम करने जा रहा है। वहीं गूगल मैप का भुगतान डॉलर की जगह भारतीय रुपयों में किया जाएगा।
अंतिम पाँचवा बदलाव बैंकीय अवकाश से जुड़ा है। भारतीय रिजर्व बैंक हॉलिडे लिस्ट में अपनी नजर डाल लें क्योंकि अगस्त महीनें में 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा। अनेक त्योहारों की वजह से अवकाश रहेगा, जिनमें रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे अनेक त्योहारों के साथ सप्ताहिक अवकाश भी पड़ेंगे।