महासमुन्द । काव्यांश साहित्य एवं कला पथक संस्थान और जनवादी लेखक संघ (जलेस) महासमुन्द के संयुक्त तत्वावधान में काव्यांश भवन में "मुंशी प्रेमचंद परंपरा में कथावाचन" कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुंशी प्रेमचंद 144 वीं जयंती पर आयोजित विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ परदेशी राम वर्मा थे। अध्यक्षता भागवत जगत भूमिल ने की। विशिष्ट अतिथि बाल साहित्यकार कमलेश चंद्राकर दुर्ग, डॉ साधना कसार थीं।
कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार व साहित्य प्रेमी |
दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बाद स्वागत, अभिनंदन हुआ। स्वागत उद्बोधन देते हुए उमेश भारती गोस्वामी ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आनंदराम पत्रकारश्री, लक्ष्मण तारक, द्रौपदी साहू, लक्ष्मी पटेल, दाऊलाल चंद्राकर, डॉ देवेंद्र साहू, अशोक शर्मा, रामशरण चंद्राकर, महेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में साहित्यिक प्रेमी उपस्थित थे।
कार्यक्रम संयोजक जलेस के जिलाध्यक्ष बन्धु राजेश्वर खरे, डी. बसंत साव थे। संचालन टेकराम सेन 'चमक' और दिशा नाट्य मंच के नरेश साहू किया। आभार ज्ञापन जयराम पटेल ने किया।