रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार पिछड़ रही बारिश की भरपाई इस सप्ताह के पांच दिनों ने कर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसून अभी भी सक्रिय है और रविवार को मध्य छत्तीसगढ़ में रायपुर जिला, दुर्ग जिला, महासमुंद जिला सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि इसके बाद सोमवार को बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रह सकती है, लेकिन उसके बाद दो दिन प्रदेश में फिर से बारी बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तर ओडिशा के ऊपर स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है।
मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, सीकर, ग्वालियर और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से आज प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। भारी बारिश का क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ रहेगा।
अब तक 541.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 541.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 28 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1304.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 201.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।