महासमुंद। शिक्षा प्राप्त करना देश के प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। इस वाक्य को चरितार्थ करता हुआ एक दृश्य सोमवार को विधायक कार्यालय महासमुंद में नजर आया। सोमवार को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा जनदर्शन में जनता की समस्या सुन रहे थे। इसी दौरान शहर के वार्ड क्रमांक 05 निवासी कुमारी बाई अपनी नातिन मानसी जलक्षत्री को लेकर आई।
उन्होंने बताया कि बच्ची के माता-पिता नहीं है। वह अपने नातिन का पालन-पोषण कर रही है। वह कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत है और आगे भी पढ़ना चाहती है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आगे पढ़ाने में सक्षम नहीं है, पर बच्ची आगे पढ़ना चाहती है।
इस पर विधायक सिन्हा ने बच्ची की पढ़ाई में रुकावट न हो इसलिए स्कूल बैग, कॉपी, यूनिफॉर्म प्रदान किया। इससे नन्हीं बच्ची का चेहरा खिल गया। विधायक ने कहा कि पूरे देश में शिक्षा प्राप्त करना प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। इससे उन्हें कोई वंचित नहीं कर सकता है। बच्चें देश का भविष्य है, अगर वे अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। इसलिए हमारी सरकार भी शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है।