Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक : घुसकर दो सगे भाइयों को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

 रायपुर : बीती रात तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम केरसई में हाथियों के दल ने एक घर को तोड़ते हुए घर में सो रहे दो सगे भाइयों को पटक-पाटकर मार डाला। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.


जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के तपकरा के ग्राम केरसई गांव में शुक्रवार की रात 5 हाथियों का दल पहुंचा. इस दौरान उत्पात मचाते हुए हाथियों के दल ने एक घर काे ताेड़ दिया और घर में साे रहे दाे सगे भाई काेकड़े (45 वर्ष) और पड़वा पर हमला कर मार डाला.

दोनों भाइयों की मौत से घर में मातम पसर गया है. मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवाें काे पीएम के लिए भेज दिया है. माैके पर जशपुर DFO जितेन्द्र उपाध्याय भी माैजूद हैं.

विचरण कर रहा जंगली हाथियों का दल
वन विभाग के मुताबिक, तपकरा वन परिक्षेत्र में पिछले 6 महीने से जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है। अभी कुछ दिनों से क्षेत्र में 9 हाथियों का दल अलग-अलग विचरण कर रहा है, जिसके लिए वन विभाग ने 4-4 वन कर्मियों और हाथी मित्र दलों को 1-1 हाथी के पीछे तैनात कर उनके मूवमेंट पर निगरानी के लिए लगाया है। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी के हमले में मृत दोनों भाइयों के परिजनों से मिलकर मुआवजा प्रकरण तैयार कर रही है। लेकिन सवाल यह उठता है कि, इन दो भाइयों की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है और कब तक हाथियों के हमले से लोग अपनी जान गंवाते रहेंगे। क्या मानव हाथी द्वंद रोकने का शासन-प्रशासन के पास कोई भी उपाय नहीं है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.