रायपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर इलाके में मां और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. अनुपमा चौक के नजदीक रहने वाले एक परिवार के 2 सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया गया है. बताया जा रहा है कि हत्यारे पहले से ही घर में मौजूद थे. मां और बेटे जैसे ही घर पहुंचे तो हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मां और बेटे की हमावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. इतना ही नहीं एक बेटे को बदमाशों ने अधमरा कर छोड़ दिया. उसके हाथ और पैर बांधकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई है.
फिलहाल घायल बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए उसे डिमरापाल के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक परिवार के बाकी सदस्य एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. फिर देर रात सभी घर लौटे. घर का दरवाजा खोलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. चीख-पुकार सुन आस-पास मौजूद लोग भी घर की ओर दोड़ पड़े. फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. कोतवाली थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.