Firing on Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया. पेंसिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान उन पर गोली चली. गोलीबारी की इस घटना में ट्रंप घायल हो गए. ट्रंप के चेहरे और कान पर खून के निशान दिखे. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल ट्रंप खतरे से बाहर हैं. उनकी हालत ठीक है. सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटरों को मार गिराया.
हमले के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी. कान के ऊपरी हिस्से को छेदते हुए गोली निकल गई. बहुत ज्याद खून बह रहा था. भगवान अमेरिका को आशीर्वाद दें.’ पूर्व राष्ट्रपति पर फायरिंग की इस घटना के बाद अमेरिका में सनसनी फैल गई है. गोली लगने से रैली में मौजूद एक शख्स मौत हो गई.
बताया जाता है कि एक शूचर भीड़ में था जबकि दूसरा शूटर वहां मौजूद किसी बिल्डिंग की छत पर मौजूद था. ट्रंप से 100 की दूरी पर स्थित बिल्डिंग की छट पर शूटर था. वहीं से उसने ट्रंप पर निशाना लगाया था. सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटरों को ढेर कर दिया. गोली लगने के बाद भी ट्रंप नारे लगाते रहे. पूर्व राष्ट्रपति पर गोलीबारी के बाद न्यूयॉर्क में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.