रायपुर में पुलिस परिवारों के बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए बस की सुविधा मिल गई। बुधवार को इस पहल का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने किया और पुलिस कॉलोनी आवासीय समिति के सदस्यों को बस की चाबी सौंपी। दोनों नेताओ ने बस को हरी झंडी भी दिखाई।
मिली जानकारी के मुताबिक बस सुविधा का वित्तपोषण सीएसआर फंड से किया गया है। पुलिस परिवारों के सदस्यों ने इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया।