रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार आम जनता की समस्याएं सुनने और उन्हें हल करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। बीजेपी सहयोग केंद्र की फिर शुरुआत होगी। आम जनता और कार्यकर्ताओं की समस्या सुनेंगे। अलग-अलग दिन मंत्री सहयोग केंद्र में मौजूद रहेंगे।
4 जुलाई से प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रतिदिन एक मंत्री बैठेगा और आम जनाता की समस्याएं सुनेगा। कहा गया है कि, दिवस विशेष पर मौजूद मंत्री जी पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
मंत्री लखन लाल देवांगन 4 जुलाई को बैठेंगे।
मंत्री दयाल दास बघेल 5 जुलाई को बैठेंगे।
डिप्टी CM अरुण साव 8 जुलाई को बैठेंगे।
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 9 जुलाई को बैठेंगे।