रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के राजगामार चौकी के केसला गांव में करंट लगने से एक 3 साल के बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में खेलने के दौरान बिजली मीटर से निकली तार बच्ची के हाथ में लग गई जिसके बाद उक्त तार पेट में जा गिरा जिससे उसके हाथ और पेट जल गए।
सूत्रों कि माने तो मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले में रहने वाले महेश दास फिलहाल केसला गांव में किराए के मकान पर रह कर रोजी मजदूरी का काम करते हैं। वही महेश काम पर गया था व उसकी पत्नी घर पर काम कर रही थी।
इस दौरान बेटी अंजली घर के अंदर खेल रही थी की कमरे में लगे बिजली मीटर से निकले तार की चपेट में आ गई। इधर हाथ में करंट लगने के बाद तार पेट में जा गिरा जिससे पेट और हाथ जल गए। वही मां जब कमरे में पहुंची तो बच्ची को गिरा देखा जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहा मौजूद डॉक्टर ने बच मृत घोषित कर दिया।