Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आरंग कथित मॉब लिंचिंग मामले में एक और गिरफ्तारी, गौ रक्षक को पुलिस ने हिरासत में लिया

 CG Mob Lynching: पशु तस्करी के शक में महानदी पुल पर 7 जून की रात तीन लोगों की मौत के मामले में कथित गौ रक्षकों के मुखिया लुनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कोई भी अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।


इसकी पूरी सूचना पर्दे के पीछे ही है। इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस के अनुसार जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं, वे दोनों महासमुंद निवासी नवीन सिंह ठाकुर और मयंक शर्मा हैं। नवीन ठाकुर ड्राइवर का काम करता है, जबकि मयंक माल ट्रांसपोर्टर है।

इससे पहले पुलिस ने 22 जून और 23 जून को हर्ष मिश्रा और राजा अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया था। 7 जून को रायपुर-महासमुंद सीमा पर यूपी के सहारनपुर निवासी सद्दाम कुरैशी (23), उसके चचेरे भाई गुड्डू खान (35) और चांद मिया खान (23) महासमुंद से रायपुर में मवेशी लेकर जा रहे थे।

इसी दौरान आरंग में महानदी नदी के पुल पर रोक लिया गया और उन पर भीड़ ने हमला किया था। जिसके बाद पुलिस को तीनों पुल के नीचे पड़े मिले थे।दो की उसी दिन मौत हो गई, जबकि जीवित बचे एकमात्र चश्मदीद सद्दाम ने 18 जून को दम तोड़ दिया था। इस मामले में लुनिया नाम के युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.