Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोरासी में गुरुओं के स्मरण में लगाए 300 पौधे, ग्राम को हरा-भरा बनाने युवाओं ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

 आरंग। सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर गुरुओं के स्मरण में ग्राम कोरासी में युवा नेता खिलेश देवांगन के नेतृत्व में ग्राम के उत्साही युवाओं ने 300 से अधिक पौधे रोपित किए। युवा नेता खिलेश देवांगन ने बताया पौधरोपण को लेकर युवाओं व ग्रामीणों में गजब का उत्साह दिखा।


इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से ग्राम के युवागण गढ्ढे खोदकर ग्राम के स्कूल परिसर, अस्पताल परिसर, गार्डन मैदान, बघधरा तालाब किनारे,सतनाम भवन मैदान इत्यादि स्थानों में आक्सीजन युक्त, सौंदर्य युक्त,छायादार, फलदार पौधे रोपित कर ग्राम में हरियाली का संदेश दिया। साथ ही रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए युवाओं की टीम बनाया गया है जो वर्षभर रोपित पौधों की सिंचाई ,देखभाल और सुरक्षा करेंगे।इस तरह इतने बड़े पैमाने पर युवाओं की इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है। लोग सोसल मीडिया में इन युवाओं की कार्य को सराह रहें हैं।

वहीं पौधरोपण अभियान में प्रमुख रूप से ग्राम से युवा नेता खिलेश देवांगन, सोहन साहू, मुकेश देवांगन भोला, राकेश पटेल, थामलेश साहू, सूरज देवांगन, तिलक साहू, अजय देवांगन, नरेश धीवर, तोरन साहू,कृष्णा साहू, दुर्गेश साहू, मुकेश देवांगन, नागेश वर्मा, बीरबल धीवर, राजेश देवांगन, मोंटी धीवर सोनू धीवर, प्राचार्य वीरेंद्र कुमार टंडन ,भगदास बंजारे, भरत लाल सोनकर, संजय कुमार मानिकपुरी, मनोज स्वर्णकार, अनिल कुमार श्रेय, ,सूर्य भानु प्रताप शिवहरे, धर्मेंद्र धीवर, चंदू साहू, जितेन्द्र साहू, पारस, ललित, मनोज भुनेश्वर, अखिल, बीरेंद्र देवांगन, राकेश पाटले, द्रविड़ पाटले, टिकेश, श्रीमती मीना डहरिया प्रभा साहू , इन्दा साहू आदि ने भाग लिया। वहीं इन युवाओं की स्वयं सेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने भी सराहना किए हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.