USA vs PAK T20 World Cup: पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे अमेरिका ने पाकिस्तान को गुरुवार देर रात हराकर इतिहास रच दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जहां बाबर आजम एंड कंपनी को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई। बाद में यूएसए के लिए नीतिश कुमार ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर स्कोर टाई कर दिया। सुपर ओवर में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान 13 रन ही बना पाया और मैच गंवा बैठा। इससे पहले भारत में जन्में अमेरिकी बल्लेबाज मोनांक पटेल ने कप्तानी अर्धशतक जमाया।
अमेरिका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। पाकिस्तान के लिए इस स्कोर को बचाने की जिम्मेदारी अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के कंधों पर थी। शुरुआती तीन गेंदों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ तीन रन ही दिए। अब आखिरी तीन गेंदों में 12 रन की जरूरत थी। यहां से पाकिस्तान फेवरेट लग रहा था, लेकिन चौथी गेंद पर आरोन जोंस ने छक्का जड़ दिया। आखिरा दो गेंदों में छह रन चाहिए थे। पांचवीं बॉल पर सिंगल आया तो पाकिस्तान फिर खुश हुआ क्योंकि आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे। सिर्फ छक्का मारकर ही अमेरिका जीत सकता था। स्ट्राइक पर नए बल्लेबाज नीतिश कुमार ने चौका मारते हुए स्कोर टाई कर दिया और मैच सुपर ओवर में चला गया।