Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

USA vs PAK T20 World Cup: अमेरिका ने किया T20 वर्ल्ड कप का बड़ा उलटफेर, सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास

 USA vs PAK T20 World Cup: पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे अमेरिका ने पाकिस्तान को गुरुवार देर रात हराकर इतिहास रच दिया। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जहां बाबर आजम एंड कंपनी को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन ही बना पाई। बाद में यूएसए के लिए नीतिश कुमार ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर स्कोर टाई कर दिया। सुपर ओवर में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान 13 रन ही बना पाया और मैच गंवा बैठा। इससे पहले भारत में जन्में अमेरिकी बल्लेबाज मोनांक पटेल ने कप्तानी अर्धशतक जमाया।


सुपर ओवर में कैसे जीता USA
पाकिस्तान की ओर से सुपर ओवर में अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने छह के बदले नौ गेंदें फेंकी। यूएसए ने जो 18 रन बनाए उसमें सिर्फ एक ही बाउंड्री आई बचे हुए सारे रन एक्स्ट्राज और खराब फील्डिंग से आए। आरोन जोन्स ने पहली गेंद पर चौका मारा। दूसरी गेंद पर दो रन चुराए।तीसरी पर सिंगल लिया। अगली गेंद वाइड रही, जिसपर अमेरिका ने एक और रन चुरा लिया। चौथी गेंद पर फिर सिंगल आया। इसके बाद आमिर की खराब गेंदबाजी जारी रही। सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन आया और बल्लेबाज रन आउट भी हुआ। इस तरह अमेरिका 18 रन बनाने में कामयाब रहा। जवाब में पाकिस्तान की टीम 13 रन ही बना पाई। आखिरी गेंद में जीत के लिए सात रन चाहिए थे, लेकिन शादाब खान सिंगल ही ले पाए।

अमेरिका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। पाकिस्तान के लिए इस स्कोर को बचाने की जिम्मेदारी अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के कंधों पर थी। शुरुआती तीन गेंदों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ तीन रन ही दिए। अब आखिरी तीन गेंदों में 12 रन की जरूरत थी। यहां से पाकिस्तान फेवरेट लग रहा था, लेकिन चौथी गेंद पर आरोन जोंस ने छक्का जड़ दिया। आखिरा दो गेंदों में छह रन चाहिए थे। पांचवीं बॉल पर सिंगल आया तो पाकिस्तान फिर खुश हुआ क्योंकि आखिरी गेंद पर पांच रन चाहिए थे। सिर्फ छक्का मारकर ही अमेरिका जीत सकता था। स्ट्राइक पर नए बल्लेबाज नीतिश कुमार ने चौका मारते हुए स्कोर टाई कर दिया और मैच सुपर ओवर में चला गया।

पाकिस्तान की घटिया बल्लेबाजी
अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पाकिस्तान ने 26 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए। दूसरे ओवर में भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर सौरव नेत्रवलकर ने मोहम्मद रिजवान (09) को आउट किया। अगले ओवर में उस्मान खान (03) आउट हो गए। फखर जमां (11) ने बाएं हाथ के स्पिनर केनजिगे की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन तेज गेंदबाज अली खान की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर टेलर को कैच दे बैठे। पाकिस्तान की टीम पावार प्ले में तीन विकेट पर 30 रन ही बना सकी। बाबर आजम और (44) शादाब खान (40) ने तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी हुई। शादाब खान और आजम खान दो लगातार गेंदों में आउट हुए। अंत में शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 23) और इफ्तिखार खान (18) ने अंत में उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।

भारत-पाकिस्तान मैच 9 जून को
भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को है. अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो पाकिस्तान घोर संकट में घिर जाएगा. तब पाकिस्तान की टीम अधिकतम 4 अंक तक पहुंच पाएगी और वह भी तब जब वह आयरलैंड और कनाडा को हराए. अगर ऐसा हुआ और अमेरिका ने आयरलैंड को हराया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. आयरलैंड को हराते ही अमेरिका के 6 अंक हो जाएंगे. वहीं, पाकिस्तान को हराते ही भारत सुपर-8 की रेस में सबसे आगे हो जाएगा. भारतीय टीम को पाकिस्तान के बाद अमेरिका और कनाडा से खेलना है.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.