Modi 3.0 Shapath Grahan: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पहले मोदी सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वहीं, इसके बाद उन्होंने ‘सदैव अटल’ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि अर्पित की.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इस बीच नरेंद्र मोदी के साथ आज जो सासंद मंत्री पद की शपथ लेंगे, उन्हें फोन आने शुरू हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी, हम के जीतन राम मांझी और जेडीयू के रामनाथ ठाकुर सहित अन्य नेताओं को फोन गया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगे, वह आज मोदी व अन्य सांसदों के साथ राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे. इससे पहले जेपी नड्डा 2014 में भी मोदी कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं।