Ladakh Tank Accident : केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर भारतीय सेना के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने का टैंक अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें टैंक पानी के भीतर ही फंस गए. इस हादसे में पहले ही अधिकारियों ने कई जवानों की जान जाने की आशंका जताई थी.
बता दें कि लद्दाख समेत देश के कई हिस्सों में गर्मियों का मौसम चल रहा है इसी के साथ ही देश के तमाम हिस्सों में मॉनसून की भारी बारिश भी हो रही है. माना जा रहा है कि बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा होगा. वहीं न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, लद्दाख क्षेत्र में एक टैंक युद्ध अभ्यास के दौरान सेना के पांच जवानों की मौत हो गई जब जिस धारा से टैंक गुजर रहे थे उसमें अचानक बाढ़ आ गई.