Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 27 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता

Document Thumbnail

महासमुंद : विकासखंड एवं जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को मिनी स्टेडियम  महासमुंद में संपन्न हुआ जिसमें प्रथम पाली में विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता कराया गया। इस प्रतियोगिता में रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल, गुड शेफर्ड स्कूल व वेडनर स्कूल की   अंडर 17 वर्ष की टीम ने भाग लिया। 



विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी हिरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि पहला मैच रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल विरुद्ध गुड शेफर्ड स्कूल महासमुंद के मध्य खेला गया जिसमें रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद ने गुड शेफर्ड स्कूल महासमुंद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला वेडनर स्कूल महासमुंद विरुद्ध रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद के मध्य खेला गया जिसमें वेडनर स्कूल महासमुंद ने विकासखंड प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव हासिल किया।


तत्पश्चात द्वितीय पाली में जिला स्तरीय मुकाबला खेला गया जिसमें पिथौरा विकासखंड की टीम और महासमुंद विकासखंड की टीम वेडनर स्कूल के मध्य मुकाबला हुआ जो बहुत ही रोमांचक रहा मैच का परिणाम टाई रहा। तत्पश्चात एक्स्ट्रा टाइम दिया गया उसमें भी परिणाम टाई रहा तत्पश्चात पेनाल्टी शूटआउट दिया गया फिर भी परिणाम टाई रहा फिर गोल्डन सूट दिया गया उसमें वेडनर स्कूल महासमुंद की टीम विजेता हुआ और आगामी 27 तारीख को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में महासमुंद जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।


मैच का प्रारंभ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं क्रीडा सेक्शन अधिकारी हिना ढालेंन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक नीलमणि चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। मैच को संपन्न कराने में  गणेश कोसरे, सेवन दास मानिकपुरी, छन्नू लाल साहू, सुशील कुमार रनवी कौनेन अहमद, मीत कुमार, सलिल चौधरी, पिथौरा विकासखंड से आए व्यायाम शिक्षक  राजेश कुमार साहू, नारायण गभेल, मकरध्वज पटेल का विशेष योगदान रहा।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.