रायपुर : बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए धमतरी जिले में मिशन अव्वल का नवाचार किया गया, यह बहुत प्रशंसा योग्य है। बच्चों को आगे बढ़ते देखना बहुत अच्छा लगता है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण सूत्र हैं कड़ी मेहनत और इच्छा शक्ति। यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धमतरी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मिशन अव्वल समारोह के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान के अवसर पर कही।
इन बच्चों को किया सम्मानित-
मुख्यमंत्री साय ने आज धमतरी में ‘‘मिशन अव्वल‘‘ के तहत दसवीं और बारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का सम्मानित किया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कुरुद के कक्षा दसवीं के आयुष सोनकर और के. प्रसन्ना रेड्डी, मॉडल इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी के अक्षत सिन्हा, शासकीय हाईस्कूल सांकरा की कु. निधि साहू, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कण्डेल के दीपांशु यादव, सेनानी कपालफोड़ी की कु. साधना, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनीकला की कु. केशिका तारक, शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी की कु. गंगेश्वरी सेठिया और कु. सुलोसुलमणि, बोरसी के कोमल, छिपलीपारा नगरी की कु. ललिता, जामगांव (जी) कुरूद की कु. खुशी, सोरम की कु. सानिया तथा शासकीय हाईस्कूल नगरी की कु. सुनिता को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री साय ने बारहवीं कक्षा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथीडीह के समीर, डीपीएस के आदित्य बरडिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी के भूपेन्द्र कुमार गजेन्द्र, विद्याकुंज विद्यालय धमतरी के प्रियांशु देवांगन, महानदी एकेडमी नगरी की कुमारी ताइबा फातिमा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरूद की कुमारी हेमार, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कुरूद के महेश्वर यादव और कन्या परिसर दुगली की कु. लीलेश्वरी को सम्मानित किया।