महासमुन्द । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महासमुन्द में माता जगदम्बा सरस्वती की पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया। ब्रम्हकुमारी प्रीति बहन ने इस अवसर पर आयोजित मुरली में कहा कि पवित्रता को धारण करें। शिव बाबा के निर्देशन में चलें। दुनिया एक ड्रामा है। जिस तरह नाटक में अनेक पात्र होते हैं, हम भी हैं। शिव बाबा क्रिएटर, डायरेक्टर, एक्टर तीनों हैं। अभी पवित्र हुए मनुष्य सतयुग में देवत्व को प्राप्त करेंगे। यह नाटक तीन घंटे का नहीं, 5 हजार वर्ष का नाटक है।
बाबा नया भारत, नई दुनिया बना रहे हैं। हम जानते हैं कि प्राचीन भारत सोने की चिड़िया थी, पूरी दुनिया पर भारत का ही राज था। प्राचीनकाल की तरह नया भारत, एक ऐसा भारत बनेगा जहाँ कोई दुख नहीं होगा।