रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर आज नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सिलगेर और टेकलगुडम के बीच नक्सलियों ने पुलिस फोर्स के ट्रक को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि कुछ जवान जख्मी हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आर ओ पी के दौरान हुई।
पुलिस के मुताबिक थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी के एडवांस पार्टी का मुव्हमेंट आर0ओ0पी0 ड्यूटी के दौरान ट्रक एवं मोटर सायकल से कैम्प टेकलगुडे़म की ओर था। इस दौरान कैम्प सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था। मुव्हमेंट के दौरान आज दोपहर करीबन 03 बजे के दौरान आईईडी की चपेट से 201 कोबरा वाहिनी के 01 ट्रक जिसमें चालक एवं सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए एवं बाकी सभी जवान सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
शहीद जवान के नाम 01. विष्णु आर एवं 02 शैलेन्द्र बताया जा रहा है। इन जवानों के पार्थिव शरीर को घटना स्थल से निकाल कर कैंप लाया जा रहा है।