Chhattisgarh: प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर में देशी शराब दुकान के बाहर युवतियों ने जमकर बवाल मचाया। दुकान के बाहर वे लाठी-डंडे से युवक की जमकर पिटाई कर रही हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना सरकण्डा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा शराब दुकान की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, चिंगराजपारा शराब दुकान के बाहर युवतियों ने एक युवक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।