Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Baloda Bazar Violence : उपद्रवियों की पहचान, सख्त कार्रवाई करेगी सरकार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, धारा 144 लागू

 Baloda Bazar Violence : बलौदाबाजार में हुई हिंसा के उपद्रवियों की पहचान हो चुकी है। प्रशासन ने हिंसा में शामिल संगठनों के पदाधिकारियों के नाम भी जारी किए हैं। आगजनी में बड़ा नुकसान हुआ है और प्रशासन ने एक लिखित बयान में बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। चर्चा है कि नुकसान की वसूली उपद्रवियों से की जा सकती है, हालांकि इस पर सरकार ने अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा है।


प्रशासन के बयान के अनुसार, 10 जून को छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने अमर गुफा गिरौधपुरी जैतखाम मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग और अन्य मुद्दों को लेकर दशहरा मैदान बलौदाबाजार में धरना प्रदर्शन आयोजित किया था। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रियल ड्यूटी की व्यवस्था की गई थी।

प्रदर्शन के आयोजकों में किशोर नवरंगे (भीम कांतीवीर अध्यक्ष), दीपक घृतलहरे (प्रगतिशील सतनामी समाज), मोहन बंजारे (प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष), सुशील बंजारे (प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ), जितेन्द्र नौरंगे (सतनाम सेवा समिति जिला अध्यक्ष), ओमप्रकाश खुंटे (सतनामी समाज वरिष्ठ), भुनेश्वर डहरिया, और दिनेश चतुर्वेदी (भीम रेजिमेंट प्रदेश अध्यक्ष) शामिल थे। धरना प्रदर्शन के दौरान, इन संगठनों ने संयुक्त जिला कार्यालय का घेराव करने की योजना बनाई थी।

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से करीब 7-8 हजार लोग दशहरा मैदान बलौदाबाजार में जुटे। प्रशासन ने प्रमुख व्यक्तियों को गार्डन चौक में ज्ञापन देने की सलाह दी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। भीड़ ने 2:45 बजे नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और पहला बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़ी। रैली चक्रपाणी स्कूल के पास पहुंची, जहां बड़ी बैरिकेडिंग थी। वहां पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई, और बैरिकेड तोड़कर पथराव करते हुए आगे बढ़ गई।

पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ उग्र हो गई और पास खड़ी फायर ब्रिगेड को तोड़-फोड़ कर अपने साथ लाए पेट्रोल-डीजल से आग लगाते हुए आगे बढ़ गई। उपद्रवियों ने संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास हिंसक रूप धारण कर पत्थरबाजी की और लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों को चोट पहुंचाई। इसके बाद, 100 से अधिक मोटरसाइकिलें और 30 से अधिक चारपहिया वाहनों को तोड़-फोड़ कर आग लगा दी। पुलिस कार्यालय के रिकॉर्ड भी जल गए। तहसील कार्यालय और शहर के मुख्य मार्ग में लगे डिवाइडर को भी नुकसान पहुंचाया गया।

‘दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी’
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, “सरकारी संपत्ति को तबाह करने वाले समाज के नहीं होते. पूरे प्रदेश में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास को माना जाता है, वे श्वेत ध्वजवाहक हैं और शांति के प्रतीक हैं. पिछले महीने अमर गुफा में जैतखांभ को क्षति पहुंचाई गई थी. इस पर पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर समाज के लोगों ने जांच की मांग की थी. सभी प्रकार की चर्चा के बाद न्यायिक जांच की घोषणा मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई थी. इस पर समाज के लोगों ने संतुष्टि जाहिर करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद करने के लिए कार्यक्रम रखा था. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने भीड़ में घुसकर घटना को अंजाम दिया है. जिसकी जांच की जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जमकर मचाया उत्पात
दरअसल, सतनामी समाज के अधिकांश लोग अमर गुफा में तोड़फोड़ के मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार ने मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया है. इससे नाराज सतनामी समाज के लोगों ने सोमवार को बलौदा बाजार जिला में जमकर उत्पात मचाया है. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर, एसपी और तहसील कार्यालय में भी आग लगा दी. मौके से सभी अधिकारी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले. फायरब्रिगेड की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. जब पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों को कलेक्ट्रेट जाने से रोका तो पुलिस पर पथराव किया और जमकर झड़प हुई है. इसमें पुलिस अधिकारी और प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. हालांकि घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हुई है.

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.