रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग में केंद्रीय विद्यालय आज एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां क्लास रूम में लगा सीलिंग फैन टूटकर गिरने से छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई है। इस घटना के बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया है। घायल छात्र को विद्यालय प्रबंधन ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा।
घायल छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि क्लास रूम जर्जर हो चुका है, जिसका विद्यालय प्रबंधन मेंटेनेंस नहीं करा रहा। इसके चलते आज यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा केंद्रीय विद्यालय पहुंचे हैं।