IPL 2024: मिचेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की आक्रामक फिफ्टी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. सनराइजर्स की पारी को 159 रन पर समेटने के बाद केकेआर ने महज 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बना कर चौथी बार इस लीग में फाइनल का टिकट कटाया.
हार के बाद अब सनराइजर्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर के विजेता से शुक्रवार को भिड़ना होगा. श्रेयस और वेंकटेश दोनों ने अपनी नाबाद पारियों में एक समान पांच चौके और चार छक्के जड़े. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 44 गेंद में 97 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की एकतरफा जीत पक्की की.
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टार्क को शुरुआती ओवरों में वैभव अरोड़ा का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पहले दो ओवरों में शानदार लय में चल रहे सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की फिरकी ने मिडिल ऑर्डर में सनराइजर्स के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक पैर जमाने का मौका नहीं दिया.
हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को भी एक-एक सफलता मिली. सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का की मदद से 55 रन बनाने के साथ एनरिच क्लासेन के साथ महज 37 गेंद में 62 रन की आक्रामक साझेदारी की. क्लासेन ने 21 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. आखिरी ओवरों में कप्तान पैट कमिंस ने 24 गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के की मदद से 30 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने आखिरी विकेट के लिए विजयकांत व्यासकांत के साथ 33 रन जोड़े.