रायपुर : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रदेश के सभी वयस्क नागरिकों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। राज्यपाल ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए।
देश के संविधान ने वयस्क नागरिकों को मत देने का अधिकार सौंपा है उसका उपयोग जिम्मेदारी पूर्वक करना चाहिए। सभी नागरिकों का कर्त्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 7 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल 7 मई को मतदान होना है।