Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लोक संगीत कार्यशाला में कला की बारीकियों से अवगत हो रहे हैं लोक कलाकार

 महासमुंद । लोक कलाकार संरक्षण समिति विकासखंड बागबाहरा द्वारा सप्त दिवसीय आवासीय लोक संगीत कार्यशाला पब्लिक उच्चत्तर माध्यमिक शाला बागबाहरा में 25 मई से 1 जून तक आयोजित है। आवासीय कार्यशाला आयोजन का यह तीसरा वर्ष है,जो कि उत्कृष्ट आयोजन के कारण पूरे प्रदेश में लोक कला संस्कृति और कलाकारो के उत्थान के लिए जाना जाता है।ज्ञात हो कि लोक कलाकार संरक्षण समिति विकासखंड बागबाहरा के तत्वाधान मे समस्त क्षेत्रीय कलाकार मिलकर इस आयोजन को मूर्त रूप देते हैं।


यह पूरे प्रदेश में एक ऐसी संस्था है जो लोक कलाकारों को माँजने, निखारने का कार्य करती है। 2019 से अब तक लगभग तीन सौ प्रशिक्षार्थी कला के विभिन्न क्षेत्रों जिसमे लोक संगीत,शास्त्रीय संगीत ,आर्गन ,तबला,ढोलक,पैड ,लोक नृत्य के साथ मानस व्याख्यान पर विधा विशेषज्ञ गुरुजनों के सानिध्य में कला की बारीकियों को सीखकर अन्यान्य लोक कला मंचो,रामायण मंचो ,यू ट्यूब चैनल ,छत्तीसगढ़ी नाचा मंडलियों में अपनी कला का प्रदर्शन कर रोजगार और नाम दोनों कमा रहे हैं।कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के नामचीन कलाकारों की उपस्थिति प्रशिक्षक के रूप मे प्राप्त होते है, जिसमें इस वर्ष शास्त्रीय संगीत शिक्षक शुभम दास खैरागढ़ , लोक संगीत शिक्षक डेविड निराला, कमला देवी संगीत विद्यालय रायपुर प्रशिक्षार्थियों को गायन की बारीकियां सिखा रहे हैं।छत्तीसगढ़ के सुविख्यात गायक-गायिकाओं का सान्निध्य भी अतिथि रूप में प्राप्त होता है ,जिससे प्रशिक्षार्थियो का मनोबल बढ़ता है।

सात दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षार्थियों के रहने-ठहरने-आवास के साथ भोजन इत्यादि का समुचित प्रबंध आयोजन समिति द्वारा किया जाता है।आयोजन के सफलता में बागबाहरा नगर व आसपास के सहयोगियों ,विभिन्न्न सामाजिक संगठनों अद्वैत प्रभा मंडल ,आर्ट ऑफ लिविंग परिवार , रामायण मंडलियां ,लोक कला मंच ,नाचा-गम्मत कलाकार, व्यापारी बंधुओ , बागबाहरा शिक्षा समिति ,पत्रकार बंधुओ के साथ वरिष्ठजनों का अतुलनीय सहयोग रहता है,जिनसे प्राप्त संबल से ही यह आयोजन सफल होता है। 2019 से सतत् प्रशिक्षक के रूप में विधा विशेषज्ञों
गायन मे हितेंद्र वर्मा , शुभम दास ,सुरेंद्र मानिकपुरी ,
तबला,ढोलक मे लक्ष्मण साहू,बालेश साहू,नारायण बघेल,रामकुमार साहू ,नारायण यादव
आर्गन,पैड मे मनोज दीवान, पालेश्वर ध्रुव,मनोज यादव ,धनेश डोंगरे,मनोज देवांगन, गोलू ध्रुव , दीपक श्रीवास,पिंटू
मानस व्याख्यान मे मानस मर्मज्ञ श्रद्धेय लिलार सिन्हा चैनगंज बालोद , त्रेता चंद्राकर, विनायकपुर दुर्ग , बलराम साहू, धरमी बालोद, राजेंद्र देशमुख जी चिंगरी दुर्ग, रामकुमार साहू, अचौद दुर्ग, भरत कौशिक, देवारभाट बालोद , डालूराम साहू, पाऊवारा दुर्ग , वेदराम साहू , धौराभाठा दुर्ग, चिंताहरण पटेल , घोंठा दुर्ग ,चिंता राम सेन, तेलीबांधा खल्लारी का मार्गदर्शन मिलता है।

लोक कलाकार संरक्षण समिति के अध्यक्ष धनराज साहू और सचिव बालेश साहू ,उपाध्यक्ष किरण क्षत्रे ,सहसचिव हरकेश महानंद ने संयुक्त रूप से उक्त जानकारी देते हुये क्षेत्र के समस्त कला प्रेमियों एवं गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि इस क्षेत्र के विशिष्ट आयोजन मे अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर समिति को संबल प्रदान करें।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.